आरा, जनवरी 16 -- पीरो, संवाद सूत्र दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बालक मध्य विद्यालय पीरो में शुरू कर दिया गया है। प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन उद्घाटन हेडमास्टर मिथिलेश मिश्रा ने किया। ट्रेनर धनंजय कुमार पाण्डेय और उमाशंकर पाठक ने शुरुआत समावेशी शिक्षा गीत से की। दिव्यांग छात्रों का नामांकन कराने और प्रतिदिन स्कूल भेजने की जिम्मेवारी अभिभावकों को दी गयी। अभिभावकों को बताया गया कि दिव्यांग छात्रों के प्रतिमाह सरकार बतौर पेंशन 1100 रुपये दे रही है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति के अलावा कई तरह के लाभ दिये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...