आगरा, दिसम्बर 25 -- लायंस क्लब कासगंज सद्भावना के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने शहर के नदरई गेट स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की दिव्यांग छात्रा को ट्राई साइकिल भेंट की है। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ से दिव्यांग छात्रा रागनी ने ट्राई साइकिल के लिए अनुरोध किया था। क्लब के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने इस छात्रा को यह ट्राई साइकिल भेंट की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सोमवती शर्मा, क्लब के संरक्षक राकेश चोला, रविकांत सक्सेना, जयंत गुप्ता, सुधीर गौतम, राहुल रोहतगी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...