देवरिया, जनवरी 1 -- देवरिया। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बुधवार को जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत की निर्वाचन नामावली में प्रविष्टियों के सुधार की मांग की। पत्रक के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सलेमपुर विकास खंड के बड़हरा-धनौती ग्राम पंचायत की अनंतिम मतदाता सूची में मृतक, विवाहित पुत्री तथा गलत नाम के मतदाताओं का नाम सूचीबद्ध है। इन निर्वाचकों का नाम पंचायत निर्वाचन नामावली से विलोपित करना अनिवार्य है। जिससे इसका गलत प्रयोग न हो सके। इसके साथ ही उन्होंने जिन मतदाताओं का नाम पिछली सूची में सम्मिलित था और वे जीवित हैं उनका नाम मुख्य निर्वाचक नामावली से हटाकर विलोपित नामावली में सूचीबद्ध कर दिया गया है जो कि गलत है। जिससे बड़ी संख्या में मतदाता आगामी चुनाव में मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। इ...