जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लगातार बढ़ रहे ठंड के प्रकोप के बीच जिला प्रशासन अपनी कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए तत्परता दिखा रहा है। विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तो गरीबों के बीच कंबल वितरण का काम भी जारी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश के आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी एवं सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विजेता रंजन ने गांधी मैदान स्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों के बीच 85 से ज्यादा कंबल का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान किया। जिले में अब तक 400 से ज्यादा कंबलों का वितरण वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत किया जा चुका है। वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत ठंड के दौरान असहाय बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण...