लखीमपुरखीरी, जून 13 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को देकर समस्याओं का निराकरण कराया जाने की मांग की है। मांगों पर ध्यान न दिए जाने पर डीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी गई है। दिव्यांग यूनियन द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सभी दिव्यांगों को पात्रता के आधार पर अंत्योदय राशन कार्ड बनवाया जाए, उन्हें मुद्रा ऋण दिलाया जाए, रोडवेज बसों में दिव्यांग जन सम्मान पूर्वक यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, दिव्यांग जनों को देखते ही बस चालक बस नहीं रुकते हैं जिससे दिव्यांगजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। दिव्यांगों की यात्रा की व्यवस्था कराई जाए, सरकारी अस्पतालमें इलाज के लिए दिव्यांगजनों को अनदेखा किया जाता है जिससे दिव्यांगजनों का काउंटर अलग से बनाय...