श्रावस्ती, दिसम्बर 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गिलौला ब्लाक सभागार में गुरुवार को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय रहे। विधायक पहले से चयनित दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग दिया। इस दौरान विधायक ने कुल 71 दिव्यांगों व वृद्धजनों को व्हील चेयर, कृत्रिम अंग, कैलिपर सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सरल जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगों को जीवन में सहूलियत मिलेगी

हिंदी हिन्दुस्त...