जामताड़ा, सितम्बर 13 -- कुंडहित। कुंडहित प्रखंड के सुदूरवर्ती मुड़ाबेरिया पंचायत के छोलाबेड़िया गांव से प्रखंड कार्यालय पहुंचे तीन दिव्यांगों को शुक्रवार को पेंशन का सहारा मिल गया। तीनों दिव्यांग अपने अभिभावकों के साथ खुशी-खुशी अपने घर लौट गए जानकारी के अनुसार छोलाबेड़िया निवासी संजय बावरी के 7 वर्षीय पुत्र शुभ बाउरी, उत्तम बागती के 11 वर्षीय पुत्र रेतू बागती और उदय मंडल के 16 वर्षीय पुत्र जीत मंडल प्रखंड कुंडहित कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। दिव्यांगों के आवेदनो और दस्तावेजो की जांच करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा द्वारा इन सभी को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना के तहत मासिक पेंशन की स्वीकृति दी गई। पेंशन का सहारा मिलते ही दिव्यांगों और उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे और स...