कोटद्वार, नवम्बर 18 -- राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने प्रदेश सरकार से दिव्यांगों को बैशाखी, स्टिक व व्हील चेयर जैसी उनके जरूरत की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा कि कई बार विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाने के बाद भी कई दिव्यांग इससे महरूम रह गये हैं। इस संबध में मंगलवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से अनेकों बार दिव्यांगों की सहायता के लिए कैंपों का आयोजन किया जाता है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई दिव्यांग कैंपों का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सरकार को दिव्यांगों का घर-घर जाकर पंजीकरण कर उन्हें उनकी आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए ताकि वे खुद को समाज की मुख्यधारा से अलग महसूस न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...