सीवान, अगस्त 20 -- सीवान, हिप्र। बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय के तत्त्वावधान में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहयोग से 22 अगस्त को निःशक्त जनों के लिए विशेष एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज महादेवा में किया जा रहा है। इसमें तीन नियोजन निजी क्षेत्र की कंपनियां हिस्सा ले रही है। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर नौकरी पाएं। जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला नियोजनालय द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शिविर विशेषकर दिव्यांग जनों के लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...