सीवान, अगस्त 28 -- दरौंदा। मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में विभिन्न गांव से दो दर्जन से अधिक दिव्यांग पहुंचे। इसमें दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, हेयरिंग एड तथा वैशाखी व जरूरत के अनुसार उपकरण का रजिस्ट्रेशन किया गया। सर्वर की समस्या के कारण 05 लोगो का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया। शिविर में मौजूद कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को भी शिविर लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...