अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर। प्रदेश में दिव्यांगजनों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। दिव्यांग महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद के ऊपर लखनऊ में कुछ लोगों ने हमला किया। आलमबाग पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज कर सकी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाही नहीं की। ये बातें विकलांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के दौरान कही। मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि कन्नौज में एक दिव्यांग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उन्होंने दिव्यांगजनों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान तिलेसर, छठिराम, राजकुमार, विंदरेश, अजय कुमार, श्रीप्रकाश, चंद्रेश व अन्य दिव्यांगजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...