रिषिकेष, जुलाई 7 -- एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश ने दिव्यांगजन की सुविधा के लिए निशुल्क बैट्री वाहन सेवा शुरू की है। इस वाहन से उन सभी रोगियों को मुख्य द्वार से ओपीडी तक आने-जाने में मदद मिलेगी जो चलने में असमर्थ हैं। सोमवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बैट्री चालित वाहन को झंडी दिखाकर इस सुविधा का उद्घाटन किया। प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह सेवा ऐसे सभी रोगियों को सहायता प्रदान करेगी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं या दिव्यांग हैं। उन्हें ओपीडी पंजीकरण एरिया तक पहुंचने में लंबा समय लग जाता है। इससे उनका समय भी बचेगा और धूप तथा बारिश की वजह से होने वाली परेशानी भी दूर हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में शीघ्र ही दिव्यांगजन के लिए अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा। एम्स आने वाले बुजुर्गों, ग...