कौशाम्बी, अगस्त 22 -- सदर तहसील परिसर में शुक्रवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को नगर पालिका अध्यक्ष ने ट्राइसाइकिल का वितरण किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी और उप जिलाधिकारी मंझनपुर सुख लाल प्रसाद वर्मा ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत 10 पात्र लोगों को पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अन्तर्गत 10 पात्र लोगों को स्वीकृत प्रमाणपत्र प्रदान किया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित ओ-लेवल के अंतर्गत 10 छात्रों और शादी अनुदान योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाणपत्र दिया गया। इनके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों तथा 10 पात्र निराश्रित महिलाओं को पेंशन स्वीकृत प्रमाणपत्र प्रदान किया। साथ ह...