पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। शिविर में 30 से अधिक दिव्यांगजनों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हांकन शिविर में मुख्य अतिथि नूरानपुर मठ के योगी हनुमान नाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने दिव्यांगजनों को कंकल और फल वितरित किए। कंबल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी नजर आई। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद के सभी दिव्यांगजनों को परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। साठ वर्ष से अधिक के लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। जिन दिव्यांगों के पास आवास नहीं होंगे। उन्हें आवास से आच्छादित किया जाएगा। किसी व्यक्ति को झोपड़ी में नहीं रहने दिया जाएगा। इस मौक...