चंदौली, जून 11 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, एलिम्को और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से मंगलवार को चहनियां ब्लाक पर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और उपकरण बांटे गए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, कान की मशीन, सेल फोन, हेलमेट का वितरण किया। इससे पहले उन्होंने मां सरस्वती के तैल चित्रपर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। उनकी शिक्षा से लेकर रोजगार देने, पेंशन सहित उपकरण मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा से शिक्षा, रोजगार, सामाजिक, खेल, संगीत, कला और अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला दिव्यांगजन...