दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा। समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रारंभिक शिक्षा की ओर से आयोजित समावेशी शिक्षा को लेकर दिव्यांग जनों से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रारंभिक व समग्र शिक्षा अभियान डीपीओ संजय कुमार ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया तथा लेखापाल राजकुमार महासेठ से प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं से भी कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी ली। प्रशिक्षण आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय में चल रहा था। इस प्रशिक्षण में नगर के विभिन्न विद्यालयों के तकरीबन 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया गया था। प्रशिक्षक के तौर पर नगर के ही विद्यालय के शिक्षक नैयर आजम एवं केंद्र से डॉ. प्रियंका रानी को प्रतिनियुक्त किया गया था। प्रशिक्षक नैयर आजम एवं डॉ. प्रियंका रानी ने प...