सासाराम, जून 6 -- कोचस, एक संवाददाता। चुनाव प्रक्रिया में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गंभीर बीमारी से पीड़ित, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटी है। आगामी नगर पंचायत चुनाव व संभावित विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से ऐसे मतदाताओं की सूची मांगी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के सभी गंभीर रोगियों, दिव्यांगजनों व गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की जा रही है। सूची के आधार पर मतदान के दिन उन्हें सुविधाजनक तरीके से मतदान केंद्र तक पहुंचाने अथवा आवश्यकता पड़ने पर उनके लिए डोर-टू-डोर वोटिंग ...