नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- हर साल दिवाली पर लोग नई कार या बाइक खरीदना शुभ मानते हैं। इस बार अगर आप भी अपने घर में नई सवारी की एंट्री करने की सोच रहे हैं, तो क्यों न कुछ ऐसा लिया जाए, जो पॉल्यूशन कम करे, मेंटेनेंस सस्ता हो और जेब पर भी ज्यादा भारी न पड़े। हम आपके लिए दिवाली 2025 की टॉप 3 इलेक्ट्रिक व्हीकल लिस्ट लेकर आए हैं, जो अलग-अलग बजट में फिट बैठती है और ईको-फ्रेंडली ड्राइविंग का परफेक्ट कॉम्बो देती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोगों के दिमाग में घुस गईं इस कंपनी की कार, 3 दिन में 25,000 ग्राहक मिलेंगे1- टाटा टियागो ईवी कीमत- 8.99 लाख से शुरू अगर आप अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं, तो टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago.ev) सबसे सही एंट्री पॉइंट है। रेंज- 250km से लेकर 315 km (वैरिएंट के हिसाब से) तक चार्ज...