नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Guru Gochar kark rashi 2025 :दिवाली से पहले गुरु का बड़ा परिवर्तन होने वाला है। गुरु राशि परिवर्तन कर रहे हैं। दरअसल अक्टूबर की 18 तारीख को गुरू मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके बाद दिसंबर में गुरु वापस इसी राशि में वापस आ जाएंगे। दरअसल अभी गुरु की अतिचारी चाल चल रही है, जिसके कारण गुरू का यह परिवर्तन हो रहा है। गुरु, धन , विद्या, विवेक, धर्म-अध्यात्म के कारक ग्रह माने जाते है। ऐसे में दिवाली से पहले इनका राशि बदलना बहुत महत्व रखता है। आइए जाने इसके प्रभाव से किन राशियों के लिए लाभ के योग रहेंगे। मिथुन राशि के लिए गुरु गोचर लाभ देने वाला रहेगा। इस राशि के जातकों के लिए अच्छे योग बनेंगे। आपके पास पैसा बनाने का मौका आएगा, इस दौरान सतर्कता से काम करें। आपके लिए यात्रा भी लाभदायक रहेगी। तनाव से दूर रह...