लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- अयोध्या में हुई हालिया घटना के बाद खीरी में प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए हैं। दीपावली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुक्रवार को आतिशबाजी की दुकानों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, एसडीओ बिजली अजय यादव, अग्निशमन अधिकारी अंकित चौधरी और कोतवाल अम्बर सिंह की संयुक्त टीम ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने गोला कस्बे की 11 दुकानों और हैदराबाद क्षेत्र की 3 दुकानों के लाइसेंस, भंडारण स्थल और स्टॉक की स्थिति की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जलालपुर क्षेत्र की दो दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इस पर टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वैध नवीनीकरण के किसी भी प्रकार की आतिशबाज...