नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Diwali Rashifal: हर साल बड़े धूम-धाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल बड़े ही शुभ संयोगों में दीपों का त्योहार मनेगा। पंचांग के अनुसार, 20 अक्टूबर के दिन विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन 5 राजयोग का महासंयोग बनने जा रहा है। इस साल की दिवाली पर नवपंचम राजयोग, हंस महापुरुष राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग, कलात्मक राजयोग और नीचभंग राजयोग का महासंयोग बनेगा। ऐसे में 5 राजयोगों के महासंयोग में दिवाली का पूजन अति फलदायक साबित होगा। आइए जानते हैं दिवाली पर 5 राजयोग बनने से किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है-दिवाली से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, 5 राजयोग का महासंयोग खूब देगा लाभमिथुन राशि दिवाली पर 5 राजयोग बनने से मिथुन राशि को फायदा हो सकता है। अचानक से आपको धन लाभ हो स...