फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। द्वितीय दिवाली मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर पर हैं। मेला परिसर की चौपाल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। मेले में आने वाले पर्यटकों को उत्तर प्रदेश के चाट, समोसा और दम आलू का स्वाद लेने का अवसर मिलेगा। दिवाली मेले में फूड स्टॉल में सजाने के लिए 12 राज्यों ने सहमति जताई है। इनके अलावा दिवाली मेले में लोगों को पंजाबी तड़का और मध्य प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे। इसके अलावा राजस्थान का दाल-बाटी-चूरमा, मिर्च पकौड़ा व गट्टे की सब्जी और दिल्ली की मशहूर चाट पर्यटकों को परोसी जाएगी। बता दें कि इस बार दो से सात अक्तूबर तक दिवाली मेला आयोजित होगा। दिवाली मेले में 500 स्टॉल अलॉट की जाएगी। पर्यटकों की सहूलियत कलर्ड जोन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या भी सज...