नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिवाली सिर्फ दीप जलाने और मिठाई खाने का त्योहार नहीं है। ये वो समय है जब पूरा देश अपने घरों को रोशनी और खुशियों से भर देता है। हर घर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होती है और लोग कामना करते हैं कि आने वाला साल सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे। दिवाली की रात को खासतौर पर सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक शक्ति से भरपूर माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किए गए छोटे-छोटे शुभ कर्म भी कई गुना फल देते हैं। लेकिन, कई बार पूजा के बाद हम अनजाने में कुछ ऐसी बातें कर देते हैं, जो मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं। आइए जानते हैं, दिवाली पूजा के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.मूर्तियों को तुरंत न हटाएं दिवाली पूजा के बाद मूर्तियों और चौकी को तुंरत न हटाएं मान्यता है कि देवी-देवता पूजा के बाद कुछ समय तक वहीं विराजमान रहत...