नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति ने दीपावली के अवसर पर स्विगी से शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया। मगर, इसकी बजाय नॉन-वेजिटेरियन डिश उसके घर पर डिलीवर की गई। शख्स ने लिंक्डइन पर यह जानकारी दी और यह पोस्ट वायरल हो गई है। सुमित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्विगी के जरिए रंग दे बसंती ढाबा से मटर मशरूम ऑर्डर किया था, लेकिन उनके घर तंदूरी चिकन क्लासिक डिलीवर हुआ। अग्रवाल ने इसे अपने परिवार के लिए भावनात्मक आघात बताया, खासकर क्योंकि उनकी मां विवाह के बाद से कट्टर शाकाहारी हैं और इस घटना से वे गहरे सदमे में हैं। यह भी पढ़ें- शादी कैंसिल, हग किया था उसके पैसे निकालो; लड़की की डिमांड से सकते में मंगेतर सुमित अग्रवाल ने लिखा कि पूजा के बाद शाकाहारी भोजन की उम्मीद में जब डिब्बा खोला गया, तो उसमें मांस मिलने से घर में सन्नाटा छा गया। वह ...