नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Gold Silver Price on Diwali: धनरस पर सोना-चांदी नहीं खरीद पाने वाले लोगों के लिए गोल्डेन चांस है। सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान से गिर गए हैं। आज दिवाली के दिन चांदी जहां एक झटके में ही 9130 रुपये सस्ती हो गई है वहीं, सोने के भाव में 2854 रुपये की गिरावट है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 130531 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 164903 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। अब अक्टूबर में सोना 11381 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 17666 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी 129584 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 169230 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना बिना जीएसटी 126730 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट ...