नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Why stock market Surges Today: बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ। यह लगातार चौथा सत्र रहा जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 700 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ लगभग 1 प्रतिशत उछलकर 84,656.56 के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 भी लगभग 1 प्रतिशत चढ़कर 25,926.20 के नए शिखर पर पहुंचा। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब आधे प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। आइए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी क्यों बनी हुई है? विशेषज्ञों के अनुसार इसके पीछे 4 प्रमुख...