नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- RIL Share Price: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद साल 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे घोषित होने के बाद, दिवाली 2025 की सुबह रिलायंस के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। आज रिलायंस का शेयर भाव एनएसई पर 1,440 रुपये के गैप-अप ओपन के साथ शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में 1,460.60 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गया। इस चढ़ाव के साथ, इस सेंसेक्स हेवीवेट शेयर ने शुक्रवार के बंद भाव 1,416.80 रुपये के मुकाबले लगभग 3% का इंट्राडे लाभ दर्ज किया।एक्सपर्ट्स क्या कह रहे शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को मजबूत Q2 नतीजे आने के बाद से ही रिलायंस के शेयर में गैप-अप ओपन की उम्मीद थी। उनका कहना है कि अगर शेयर 1,460 रुपये के स्तर से ऊपर बंद होता है, तो इसकी तेजी जारी रह सकती है और यह नया रिकॉर्ड बना सकता है।आखिर क्य...