देहरादून, अक्टूबर 2 -- सचिव स्वासथ्य ने मिलावाटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। दिवाली पर भी मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। दो टूक साफ किया कि आम जन की सेहत से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नवरात्रों में सफल तरीके से अभियान का पहला चरण संपन्न हुआ है। अब दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस अभियान के तहत राज्यभर में मिठाई प्रतिष्ठानों, डेयरी उत्पाद विक्रेताओं, मिष्ठान भंडारों, नमकीन और अन्य खाद्य पदार्थों के निर्माण और बिक्री पर लगातार सैंपलिंग...