मुरादाबाद, अक्टूबर 18 -- दिवाली के त्योहार पर आप बेफिक्र होकर शॉपिंग करें। 24 घंटे आपकी सुरक्षा एआई कैमरों के द्वारा की जा रही है। भीड़ के बीच से ही संदिग्धों को ट्रेस में सक्षम इन विशेष प्रकार के कैमरों की लगातार निगरानी हो रही है। संदिग्ध व्यक्ति नजर आते ही तत्काल उसे मिनटों में ही दबोच लिया जाएगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि कैमरों के जरिए पूरे शहर की निगरानी हो रही है। ये कैमरे सीधे स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से लिंक हैं। कैमरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह केवल रिकॉर्डिंग तक सीमित नहीं हैं बल्कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से संदिग्ध हरकतों और भीड़ के असामान्य मूवमेंट को तुरंत पहचान कंट्रोल रूम को अलर्ट मैसेज भेज रहे हैं। जिससे पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर फ...