नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिवाली का त्योहार खुशियां बांटने का त्योहार है। अपने जानने वालों और फ्रेंड्स एंड फैमिली को हर साल कुछ ना कुछ गिफ्ट देते हैं। लेकिन इस साल काफी कंफ्यूज हैं कि क्या दिया जाए। जो ना केवल ब्यूटीफुल हो बल्कि आपके बजट में भी हो। तो इन थॉटफुल गिफ्ट को चुन सकती हैं। अभी से नोट कर लें ये गिफ्ट आइडियाजहैंगिग डेकोर आइटम इन दिनों दीवारों और दरवाजों पर टांगने वाले काफी सारे डेकोरेटिव आइटम मिलते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इन डेकोरेशन पीस को गिफ्ट में दे सकते हैं। ये यूजफुल गिफ्ट हो सकता है।ब्यूटीफुल कैंडल सेट दिवाली पर दीये जलाने के लिए आजकल कैंडल की काफी सारी वैराइटी आने लगी है। आप सेंटेंड कैंडल से लेकर डिजाइनर, फ्लोटिंग या फिर किसी और डिजाइन की कैंडल को बजट के हिसाब से खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं। ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।...