प्रयागराज, अगस्त 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रोजगार के सिलसिले में परदेस में रहने वालों के लिए दीपावली पर घर लौटने की राह मुश्किल होगी। दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। खास बात यह है कि 17, 18 व 19 अक्टूबर को प्रयागराज आने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें रिग्रेट हो गई हैं। प्रयागराज एक्सप्रेस में सिर्फ स्लीपर में वेटिंग है। जबकि थर्ड एसी में रिग्रेट है। त्योहार को देखते हुए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, यात्री सिर्फ 60 दिन पहले तक ही आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इसी के तहत 19 अगस्त को 18 अक्टूबर की यात्रा के लिए बुकिंग सुबह शुरू हुई। कुछ ही घंटों में दिल्ली से प्रयागराज आने वाली सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो गईं और रात तक...