नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Sun mars and mercury conjunction in Libra: दिवाली पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति खास रहने वाली है। दिवाली पर तुला राशि में ग्रहों का जमावड़ा रहेगा। 17 अक्टूबर को तुला राशि में सूर्य, मंगल व बुध एक साथ मिलकर त्रिग्रही योग का संयोग बनाएंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस समय तुला राशि में मंगल व बुध की युति बन रही है और 17 अक्टूबर को सूर्य भी तुला राशि में आ जाएंगे। सूर्य के तुला गोचर से इस राशि में सूर्य, बुध व मंगल तीन ग्रहों की युति बनेगी। सूर्य व बुध के एक साथ एक ही राशि में आने से बुधादित्य राजयोग भी बनेगा। दिवाली से पहले तुला राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग कई राशियों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। जानें सूर्य, बुध व मंगल मिलकर किन 6 राशियों का बदलेंगे भाग्य। मेष राशि- मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है। मंगल के प्रभाव ...