नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- LG Best Smart TV Deal: इस दिवाली अगर आप सस्ते में एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। अमेजन की यह स्पेशल डील आपके लिए बेस्ट रहेगी। यहां हम आपको LG के 32 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली एक खास डील के बारे में बता रहे हैं। इतनी कीमत में एक 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदना आपको नमुमकिन लग रहा हो। लेकिन अमेजन LG के इस 32 inch फ्रामेलेस स्मार्ट टीवी को बेहद सस्ते में बेच रहा है। LG का यह टीवी बेहतरीन डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। आइए आपको बताते हैं इस टीवी के बारे में डिटेल में: LG 32 इंच Smart webOS LED TV पर जबरदस्त छूट अमेजन की दिवाली स्पेशल सेल यह LG स्मार्ट टीवी 13,489 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही इस टीवी पर 500 रुपए का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे टीवी की कीमत ...