प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 11 -- दीपावली करीब है। त्योहारी सीजन में कुछ कारोबारी सड़े खजूर, खराब आटा और दूध बेच रहे हैं। यही नहीं राजधानी लखनऊ में खिलौने वाली मिठाई में टेलकम पाउडर का इस्तेमाल भी पकड़ा गया है। यदि गलती से इनका प्रयोग कोई कर लेता तो अस्पताल जाने की नौबत आ जाती। एफएसडीए ने विशेष अभियान में करीब 9 लाख रुपये की खराब, मिलावटी खाद्य सामग्री बाजार में बिकने से रोकी। इस दौरान 6.65 लाख के खाद्य पदार्थ सीज किए गए जबकि 2.51 लाख रुपये मूल्य के सामान नष्ट करा दिए गए।23 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मारा छापा दीपावली और भाईदूज आदि त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के 23 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा आयुक्त रोशन जैकब के निर्देश पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में यह...