लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन ने आतिशबाजी के दुकानदारों की सघन चेकिंग की। दुकानदारों को शासन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम मधुसूदन गुप्ता, सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार व एसओ रविन्द्र सोनकर ने पुलिस बल के साथ मितौली व कस्ता कस्बे में आतिशबाजी की दुकान का निरीक्षण किया। टीम ने कस्ता में सीतापुर मार्ग पर स्थित टेमरा गांव के रहने वाले मकसूद अली की गोला पटाखे की दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा मितौली कस्बे में बड़ा गांव तिराहा, बस स्टैंड आदि पर आतिशबाजी की दुकानें देखी। स्वीकृत लाइसेंस के मुताबिक स्टाक आदि का निरीक्षण के साथ सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया‌। एसडीएम ने बताया कि सभी दुकानों से सुरक्षा के निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन करने और शासन की गाइडलाइन के पालन पर जो...