नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- देवी काली, जिन्हें 'दस महाविद्याओं' में से एक माना जाता है, की पूजा भारत भर में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की जाती है। खासतौर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम जैसे राज्यों में काली पूजा बड़े धूम-धाम और विधि-विधान से की जाती है। काली पूजा दिवाली की रात को की जाती है। हर साल यह पर्व कार्तिक अमावस्या (दीपनिता अमावस्या) के दिन पड़ता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष की सबसे पवित्र रातों में से एक है। काली पूजा 2025 की तारीख (Kali Puja 2025 Date)- इस वर्ष काली पूजा सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को है। अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर शुरू होगी और 21 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। यह भी पढ़ें- दिवाली की शाम करें ये खास उपाय, पूजा में रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी करेंगी कृपाकाली पूजा का शुभ म...