नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Stock in focus today: शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान और Allied Blenders & Distillers के शेयरों में आज दिवाली के जोरदार तेजी देखने को मिली है। दोनों कंपनियों के शेयरों का भा अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। जहां रेडिको खेतान के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, Allied Blenders & Distillers के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत चढ़ा है। यह भी पढ़ें- 14 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex-Dividend, लिस्ट में IRFC भी52 वीक हाई पर रेडिको खेतान का शेयर रेडिको खेतान के शेयर बीएसई में बढ़त के साथ 3126.55 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत की उछाल के साथ 3276.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, बीते 4 कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प...