चमोली, दिसम्बर 19 -- राष्ट्रीय राजमार्ग -109 पर दो माह पूर्व दिवालीखाल-गैरसैंण-दाडमडाली-मेहलचौंरी से पांडुवाखाल के मध्य विभिन्न स्थानों पर लगाए गए क्रेश बैरियरों पर रिफ्लेटर लगाने की मांग राम गंगा टैक्सी यूनियन गैरसैंण ने की है। उन्होंने कहा कि सिंगल लेन की इस सड़क पर कई स्थानों पर तीखे मोड़ हैं, कई स्थानों पर क्रेश बैरियर लगने के बाद सड़क की चौड़ाई भी घट गयी है जिससे रात में वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन परसारा, वाहन चालक मोहन नेगी, शिव सिंह, मोहन कोटवाल, अवतार मढ़वाल आदि ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शाखा रूद्रप्रयाग से क्रेश बरियरों पर रिफ्लेटर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...