अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कृषि फार्म क्वार्सी में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने उर्वरक से संबंधित अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही किसानों ने बिजली, सिंचाई संबंधी शिकायतें भी की। अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम डीडी चौधरी अरूण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। भारतीय किसान संघ बृजप्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. गुलवीर सिंह ने समस्या रखी कि डीएपी की भारी कमी है। कभी डीएपी आती है तो उसके साथ नैनो डीएपी व अन्य उत्पाद लगेज लगाकर दिए जाते हैं। निजी दुकानदार लगेज के साथ 1600-1800 रुपये में डीएपी बेच रहे हैं। इसे तुरंत बंद कराए जाने की मांग की। साथ ही रजबहों की सिंचाई के लिए बनाई गई नाली टूटने की शिकायत की। भाकियू जिला महा सचिव चौ. नवाब सिंह ने शिकायत की कि छर्रा मंडी में गल्ला ...