भभुआ, सितम्बर 20 -- ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से होमगार्ड जवान की हुई थी मौत भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में शनिवार को दुर्गावती थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान दिनेश पांडेय के पार्थिव शरीर को शनिवार की सुबह 9:30 बजे गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। मोहनियां थाना क्षेत्र के लहुरबारी निवासी दिनेश पांडेय की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैल से मौत हो गई थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही गृह रक्षा वाहिनी के जवान शोक में डूब गए। जिला कमांडेंट सुमन सोनल ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि विभागीय नियमों के अनुसार परिवार को सरकार से हर संभव सहायता दी जाएगी। तत्काल अनुग्रह अनुदान राशि 15 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए प्रदान की गई। इस दौरान अधिकारियों और जवानों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्म...