रामगढ़, अगस्त 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन बुधवार को अपने पिता के अस्थि कलश को विसर्जन करने को लेकर पैतृक गांव घाटशिला से रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर नदी घाट पहुंचे। उनके साथ नायके रामलाल टुडू, बाबुराम मुर्मू, महाबीर मुर्मू, जीतलाल हांसदा, विश्वनाथ टुडू, बिनोद हांसदा, हेमंत, सुकर किस्कु सहित दर्जनों रिश्तेदार शामिल थे। वहां से आए उनके पुत्र व अन्य ने यहां पारम्परिक विधि विधान से दिवंत रामदास सोरेन की अस्थियों को दामोदर नदी में विसर्जित किया। उनके साथ सुतरी पंचायत के मुखिया सतीश मुर्मू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान दामोदर नदी घाट पर पाहान ने संथाली रीति रिवाज से विधिवत उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन के हाथों से दिवंगत रामदास सोरेन की अस्थियां विसर्ज...