सोनभद्र, सितम्बर 1 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने महुली निवासी शिक्षक अखिलेश चंद कन्नौजिया के निधन पर उनके परिजनों को सोमवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। टीचर्स सेल्फ केयर टीम शिक्षकों के विपत्ति में साथ निभाने का अनूठा उदाहरण बनकर सामने आई है। यह टीम उन दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान करती है, जो असमय काल के गाल में समा जाते हैं। महुली निवासी अखिलेश चंद कन्नौजिया का निधन विगत 12 नवंबर 2024 को हो गया था। वह अप्रैल 2023 से ही टीएससीटी से जुड़े थे। दिवंगत होने तक वह लगातार सहयोग कर रहे थे। जिसकी रिपोर्ट जिला टीम की तरफ से प्रांतीय नेतृत्व को भेजी गई थी। जांचोपरांत अखिलेश वैधानिक पाए गए और सहयोग अलर्ट 66 में इनके नामिनी को लगभग 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायत...