प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्राकृतिक आपदा, भूस्खलन और विनाशकारी युद्ध में हर धर्म, हर वर्ग के स्त्री, पुरुष, बच्चे और भारत मां के वीर सपूत अपनों को छोड़ गए थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तिरंगा अगरबत्ती परिवार की ओर पंचम सोपान नीवी कला, झूंसी में आयोजित किया गया। पंडित प्रेम प्रकाश दुबे ने सुंदरकांड का पाठ किया। तिरंगा अगरबत्ती परिवार के निदेशक पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की धारणा लिए हुए पूरा विश्व एक परिवार के समान है, यही हमारा सनातन धर्म है। अतः हमें अपने जीवन में इसे ही आत्मसात करना होगा। कार्यक्रम में जस्टिस नीरज तिवारी, जस्टिस सौरभ श्याम, जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी, महापौर गणेश केसरवानी, पंडित राकेश कुमार पांडेय, ज्योतिष आचार्य कोलकाता, आचार्...