लखनऊ, जनवरी 3 -- इंदिरानगर-ए ब्लॉक में दिवंगत मेजर के मकान की जाली दस्तावेजों के आधार पर वसीयत कराने वाले पांच और जालसाजों को गाजीपुर पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। इनमें प्रॉपर्टी डीलर समेत अन्य लोग हैं। इनमें से तीन चंदौली और उसके आस-पास के रहने वाले हैं। पुलिस घटना के मुख्य आरोपी चंदौली के सैय्यद राजा इलाके के नारायणपुर निवासी बलवंत कुमार यादव उर्फ बबलू और दाउदपुर के मनोज यादव के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। सोमवार को गाजीपुर पुलिस आवास विकास को पत्र भेज कर मकान के म्यूटेशन से सम्बंधित दस्तावेज मांगेगी। इसके साथ ही चंदौली रजिस्ट्रार कार्यालय को पत्र भेजकर वसीयत और उसमें लगे दस्तावेजों का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहेगी। इसके बाद दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाएगी। यह है मामला : इंदिरानगर निवासी मेजर विपिन चंद्र भट्ट, ए...