लखीमपुरखीरी, जून 12 -- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पीओ डूडा डॉ. अजय कुमार सिंह के परिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने पांच लाख की मदद भिजवाई। हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए परियोजना अधिकारी डूडा, डॉ. अजय कुमार सिंह के निधन से पूरा जिला शोकाकुल था। लेकिन इस दुख की घड़ी में सीडीओ अभिषेक कुमार ने संवेदनशीलता और नेतृत्व का परिचय देते हुए एक अभिनव मानवीय पहल शुरू की। जनपद के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी आगे आए और स्वेच्छा से सहयोग किया, जिससे देखते ही देखते Rs.5 लाख की राशि इकट्ठा हो गई। यह संपूर्ण धनराशि दिवंगत अधिकारी की पत्नी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...