बलरामपुर, जनवरी 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों के परिजनों के निधन पर नगर कमेटी ने अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता की माताजी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार गोयल के वयोवृद्ध पिता हरि किशन गोयल का निधन विगत दिनों हो गया था। शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों को ढांढस दिए जाने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान राधेश्याम चौरसिया, सरदार बबलू सिंह, शिव कुमार, अरविंद कुमार, पवन गोयल, विक्की गुप्ता, कुंदन लाल, रजनीश गुप्ता, जय सिंह, रिज़वान बबलू, व विनय सेठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...