नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- आमतौर पर देखा जाता है, कि गीजर के चलने पर सर्दियों में ज्यादा बिल आता है। ऐसे में आपको गीजर लेते वक्त सावधान रहना चाहिए। अगर आपके घर में भी गीजर के चलने पर ज्यादा बिजली बिल आता है, तो आपको तुरंत अपना गीजर बदल देना चाहिए। अब सवाल उठता है कि कौन से गीजर कम बिजली की खपत करते हैं, तो हम आपकी सुविधा के लिए कुछ टॉप गीजर लेकर आए हैं, जो न के बराबर बिजली की खपत करते हैं। Haier Crompton के इन मॉडल को घर में लगाने पर बिजली खर्च में बंपर कटौती होगी। यह 25 लीटर वाला 5-स्टार स्टोरेज वॉटर हीटर है, जो फास्ट हीटिंग, सेफ्टी और हार्ड वॉटर कंडीशन के लिए इंजीनियर्ड डिजाइन के साथ आता है। इसमें 2000W का हैवी-ड्यूटी हीटिंग एलिमेंट है, जो पानी को जल्दी गर्म करता है। इसका अल्ट्रा-थिक कोल्ड-रोल्ड स्टील टैंक रस्ट से बचाता है और ड्यूरेबिलिटी ...