नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिल्ली-एनसीआर में रविवार से एक बार फिर शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों को प्रभावित करेगा और पूरे क्षेत्र में बारिश, हवाएं और ओलावृष्टि होने की संभावना है।मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को हल्की बारिश और उसके बाद दो दिन तक भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस वेदर सिस्टम प्रणाली के चलते अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से दिल्ली में तापमान में गिरावट आ सकती है, जिसके बाद धीरे-धीरे सर्दी का मौसम शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, "इस पश्चिमी विक्षोभ के जाने के तुरंत बाद, पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे रात के ताप...