नई दिल्ली, जून 14 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के लोगों को भीषण से जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में तेज आंधी के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। आंधी के दौरान हवा की स्पीड बढ़कर 60 किमी तक जाने का अनुमान है। दिल्ली में 15 जून को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 15 जून को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने के साथ ही बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। आंधी के दौरान हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है। यानी दिल्ली-एनसीआर में दो दिन आंधी और बारिश...