नई दिल्ली, जून 19 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज से लगातार 6 दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन दिनों में बारिश के साथ ही आंधी चलने की भी संभावना है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहने तथा कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार 24 जून तक गर्मी से राहत मिलने की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार से मंगलवार तक दिल्ली में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, आज यानी गुरुवार, शनिवार और रविवार...